मानसून सत्र का दूसरा दिन: जानें आज संसद में कौन कौन से बिल हो रहे पेश
आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है।
लोकसभा में ये महत्त्वपूर्ण बिल पेश किये जाएंगे:
- भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद(संशोधन) विधेयक, 2016
- डेंटिस्ट(संशोधन) विधेयक, 2016
- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान(संशोधन) विधेयक, 2016
- प्रोद्यौगिकी संस्थान(संशोधन) बिल, 2016
- उच्च न्यायलय(नाम परिवर्तन) विधेयक, 2016
- नागरिकता(संशोधन) विधेयक, 2016
विधेयक जो हो हो सकते हैं पारित:
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद(संशोधन) विधेयक, 2016
डेंटिस्ट(संशोधन) विधेयक, 2016
राज्य सभा में ये बिल हो सकते हैं पारित:
बाल श्रम (प्रतिबंध और नियमन) संशोधन विधेयक-2012
कंपेनसेटरी अफ्फोरेस्टशन फण्ड बिल, 2016
Categories:
Politics