सातवें वेतन आयोग के खिलाफ देश भर की नर्सें, 2 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
देश के कई राज्यों से आई नर्सों ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया। नर्सों ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो देश भर में केन्द्र सरकार के अस्पतालों में कार्यरत नर्सें दो अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।
हड़ताल में दिल्ली सरकार के अस्पतालों और कुछ स्वायत्त संस्थान के तौर पर कार्यरत अस्पतालों की नर्सों ने भी शामिल होने की बात कही है।
ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन की महासचिव जीके खुराना ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में नर्सों की मांगों का ख्याल नहीं रखा गया। इस संबंध में कई बार सरकार के प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य मंत्री से भी बातचीत हुई लेकिन सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई।
नर्सों की ओर से इससे पहले भी धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल की गई लेकिन सरकार ने आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं दिया।
बुधवार को जंतर-मंतर पर आयोजित नर्सों के धरना-प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, रेलवे, ईएसआईसी, दिल्ली सरकार और एमसीडी अस्पतालों की नर्सें भी शामिल हुईं।
Courtesy: Amarujala