RIO 2016 (टेनिस) : सानिया-बोपन्ना भी नहीं ला सके पदक

[supsystic-social-sharing id="1"]
रियो डी जनेरियो: भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को यहां जारी 31वें ओलम्पिक खेलों के नौवें दिन रविवार को टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट के प्लेऑफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और वे ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का मौका गंवा बैठे.
ओलम्पिक टेनिस सेंटर में हुए इस मुकाबले में सानिया और बोपन्ना को चेक गणराज्य की लुसी ह्रादेका और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.
एक घंटा और 11 मिनट तक चले इस मुकाबले में लुसी और राडेक की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से पराजित किया.
Courtesy: ABPNews