PAK की तरफ से हुई फायरिंग में यूपी का जवान शहीद, आज घर पहुंएगा पार्थिव शरीर

बलिया. जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में राजस्थान के नायक प्रेम सिंह और यूपी के नायक हरिंदर कुमार यादव 8 नवंबर को पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हो गए। शहीद हरविंदर यादव का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके घर लाया जाएगा। दोपहर करीब 1 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
LOC पर 3 भारतीय जवान शहीद
– POK में सर्जिकल स्टाइक के बाद से पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
– LOC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है।
– जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नायक प्रेम सिंह और नायक हरिंदर कुमार यादव 8 नवंबर को पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हो गए।
Courtesy: Bhaskar.com
Categories:
Regional