जुड़वा 2′ में वरुण धवन के साथ ये एक्ट्रेसेस करेंगी रोमांस

नई दिल्ली। डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वा’ का सीक्वल बनने जा रहा है। इस बात की जानकारी तो हम आपको पहले दे चुकी हैं। फिल्म में सलमान खान की जगह वरुण धवन ले रहे हैं इस बात से भी आप वाकिफ होंगे, लेकिन फिल्म में वरुण के साथ कौन सी एक्ट्रेसेस रोमांस करेंगी इस खबर की जानकारी शायद ही आपको होगी। तो चलिए हम इस खबर से पर्दा उठा देते हैं।
‘जुड़वा 2’ में वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नो नजर आएंगी। बता दें ‘जुड़वा’ में सलमान के साथ करिश्मा कपूर और रंभा दिखाई दी थीं और अब इस फिल्म में इन अभिनेत्रियों की जगह जैकलीन और तापसी ले रही हैं। जैकलीन के साथ तो वरुण फिल्म ‘ढिशूम’ में काम काम कर चुके हैं लेकिन तापसी के साथ काम करने का उनका पहला एक्सपीरियेंस होगा।
बता दें 1997 में आई ‘जुड़वा’ में सलमान, करिश्मा और रंभा को दर्शको ने काफी पसंद किया था। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने जमकर वाहवाही बटोरी। फिल्म में सलमान डबल रोल में नजर आए थे। अब देखना होगा वरुण धवन ‘जुड़वा 2’ में सलमान जैसा जादू बिखेरने में कितने कामयाब होते हैं।
Courtesy: jagran.com