प्रतापगढ़ में दुकान पर बैठी युवती पर तेजाब से हमला, हालत गंभीर

[supsystic-social-sharing id="1"]
प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ में दुकान पर बैठी युवती पर तेजाब से हमला कर दिया। जिससे युवती बुरी तरह से झुलस गई। कुंडाके महेशगंज थाना क्षेत्र के डीह बलई गांव के पटना नहर का मामला। रौशनी बानो (19) पुत्री मो रफीक ने गांव डीह बलई की पटना नहर पर दुकान है। मां बाप बाजार गये थे। दोपहर तीन बजे 22 साल का युवक बाइक से आया। उसके साथ 10 साल का बच्चा था। बच्चे ने दुकान तक जाकर रौशनी के उपर तेजाब फेंक दिया। रौशनी की चीख सुन कर जब तक ग्रामीण दौड़े तब तक युवक बच्चे को लेकर फरार हो गया। तेजाब से रौशनी की दोनों आंख झुलस गई। चेहरा और गला भी झुलस गया। उसे तुरंत कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया है
Courtesy: Jagran.com
Categories:
Crime