फ्रांस ने ट्रंप को यरूशलम पर ‘गंभीर परिणाम’ की चेतावनी दी

पेरिस: पेरिस में आज पश्चिम एशिया शांति सम्मेलन में इस्राइल और फलस्तीन को आगाह किया गया कि वे यरूशलम को लेकर कोई ‘एकतरफा कदम’ नहीं उठाएं. सम्मेलन में एक बयान में कहा गया कि उन्हें ऐसी स्थिति से बचना चाहिए.
फ्रांस के विदेश मंत्री जीन मार्क आयराउलत ने कहा कि 1967 से पहले की युद्ध सीमाओं को बातचीत का आधार माना जाना चाहिए. उन्होंने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी चेतावनी दी कि यदि वे यरूशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देते हैं तो इसके ‘गंभीर परिणाम’ हो सकते हैं.
बताते चलें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अमेरिकी दूतावास को यरूशलम ले जाने की ओर इशारा किया है जिससे इसे इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता मिल जाएगी. फैसले पर फलस्तीन ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
Courtesy: ABP