UP के सेकंड फेज में 67 सीटों के लिए 65.5% वोटिंग, पिछली बार जितना मतदान

लखनऊ.यूपी असेंबली इलेक्शन के सेकंड फेज के लिए बुधवार को वोटिंग हुई। 11 जिलों की 67 सीटों पर ये वोटिंग हुई। शाम तक 65.5% वोटिंग दर्ज हुई। इस फेज में 721 कैंडिडेट की साख दांव पर है। इससे पहले फर्स्ट फेज के लिए 11 फरवरी को 64.17% वोटिंग हुई थी। बता दें, 2012 में 11 जिलों की 67 सीटों पर (परिसीमन के बाद बढ़ी 3 सीटें) 65.31% वोटिंग हुई थी, जो 2007 से 12.75% ज्यादा थी। उधर, उत्तराखंड की 70 में से 69 सीटों पर वोटिंग हुई। यहां पिछली बार से 2% ज्यादा 68% मतदान हुआ। कहां कितनी वोटिंग…
यूपी के इन जिलों में शाम 5 बजे तक इतना रहा वोटिंग पर्सेंटेज
सहारनपुर- 72%
बिजनौर- 67%
रामपुर- 62%
संभल- 64%
मुरादाबाद- 65%
अमरोहा- 69.50%
बदायूं- 62%
बरेली- 65%
पीलीभीत- 65%
शाहजहांपुर- 62%
लखीमपुर खीरी- 66%
#2007 और 2012 के चुनावों का एनालिसिस
2007: 11 जिलों की 64 सीटें
बसपा- 32
सपा- 17
कांग्रेस- 1
बीजेपी- 10
अन्य- 4
2012: 11 जिलों की 67 सीटें
सपा- 34
कांग्रेस- 03
बीजेपी- 10
बसपा- 18
अन्य 2
(Note: 2002 में 11 जिलों की 64 सीटों पर 59.44% वोटिंग हुई थी। वहीं, 2007 में इन्हीं सीटों पर 52.56% वोटिंग हुई। ऐसे में 2007 में 6.88% वोटिंग घटने पर बसपा को फायदा हुआ और उसकी सरकार बनी। वहीं, 2012 में 11 जिलों की 67 सीटों पर (परिसीमन के बाद बढ़ी 3 सीटें) 65.31% वोटिंग हुई थी, जो 2007 से 12.75% ज्यादा थी। इससे सपा को 17 सीटों का फायदा हुआ था।)
मोदी ने की थी भारी मतदान की अपील
– नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, ”उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पावन उत्सव में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।”
– इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने उत्तराखंड के वोटर्स से भी अपील की। उन्होंने लिखा- “उत्तराखंड में आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपने मत का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस उत्सव के साझेदार बनें।”
– हरिद्वार में बाबा रामदेव ने वोट डाला। उन्होंने कहा कि इस बार के नतीजे उथल-पुथल करने वाले होंगे। उन्होंने कहा कि नोटा का इस्तेमाल न करें। कैंडिडेट्स में जो कम बेईमान हैं, उन्हें वोट दें।
– वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, ”बरेली ही नहीं, पूरे यूपी का माहौल बीजेपी के साथ है। पीएम मोदी के साथ है।”
अखिलेश और अमित शाह ने किया ट्वीट, कहा- लोग वोटिंग करें
– अखिलेश यादव का ट्वीट- “उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करें। प्रदेश के डेवलपमेंट के लिए अपना वोट जरूर करें।
– अमित शाह ने ट्वीट कर कहा – “दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में बहन-बेटियों को सुरक्षा दे सकने वाली सरकार बनाने के लिए मतदान अवश्य करें।”
11 जिलों में वोटिंग
– सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं।
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी मैदान में
– यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के दूसरे फेज में कई बड़े चेहरों पर नजर है। इनमें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले इमरान मसूद भी चुनाव मैदान में हैं।
– सेकंड फेज में 67 सीटों के लिए 721 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 256 करोड़पति और 108 दागी हैं।
Courtesy: Bhaskar.com