योगीराज में मानवता हुई शर्मसार, 100 साल की बुजुर्ग महिला का रेप, महिला की मौत, लोग बोले- कहां है रामराज्य ?

उत्तर प्रदेश में एक 100 साल की वृद्ध महिला से बलात्कार हुआ है। जिसके बाद महिला की सोमवार सुबह मौत हो गई है।
बलात्कारी शराब के नशे में धुत था। ये दिल दहला देने वाली घटना यूपी के मेरठ की है। बलात्कारी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं, जिससे वृद्धा की मौत हो गई।
बता दें कि अपराध करके बच निकलते समय वो पकड़ा गया। पुलिस अब आरोपी के ऊपर हत्या कि धारा लगाकर कार्यवाही कर रही है। जबकि आरोपी अपने आरोपों को गलत बता रहा है।
इस शर्मनाक घटना के बाद योगी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं। रामराज्य लाने वाली सरकार कठघरे में खड़ी हो गई है।
रोजाना हत्याओं और बलात्कार से पूरा प्रदेश बेहाल है। कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। ऊपर से मंत्री-नेताओं की जी-हुजूरी का फरमान काफी सवाल उठा रहा है।
राजद की राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती ने इस घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी के रामराज्य पर सवाल उठाया।
Ram Rajya ??? https://t.co/ctKxDcvRNU
— Dr. Misa Bharti (@MisaBharti) October 30, 2017
उन्होंने इस शर्मनाक को शेयर करते हुए लिखा कि, कहां है रामराज्य ?
इसके अलावा भी तमाम लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए
Courtesy: boltahindustan