गुजरात में भाजपा उम्मीदवार और पाटीदार नेता में मारपीट, BJP नेता ने जान से मारने की धमकी दी, शिकायत दर्ज

गुजरात के चुनावी माहौल में नेताओं ने मारपीट भी शुरू कर दी है। बीजेपी की तरफ से जसदण विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार भरत बोधरा और पास कन्वीनर सुनील खोखरिया के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। बात बहस से शुरू होकर गाली-गलौज और फिर मार-पीट तक पहुंच गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़ाई की वजह यह बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर डॉ. बोधरा कार्यालय खोलना चाहते थे, उस स्थान पर पास कन्वीनर मना कर रहे थे। बस इसी कारण से दोनों के बीच मारपीट हो गई।
मारपीट के दौरान बीजेपी नेता बोधरा ने सुनील को जान से मारने की भी धमकी दी। इस पर सुनील ने आटकोट पुलिस स्टेशन में इसकी लिखित शिकायत की है।
Angry patidars chase away #Jasdan #BJP candidate Bharat Boghra, #Rajkot : https://t.co/NIjkD5OBYp#Gujarat pic.twitter.com/cDMKHYXVX7
— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) November 23, 2017
Courtesy: boltahindustan