सहारनपुर की नूरबस्ती से निर्दलयी प्रत्याशी ने सवाल उठाया है। प्रत्याशी के पति ने 0 वोट मिलने पर कहा कि, जो हमने खुद वोट दिया था वो कहां चला गया।
दरअसल मतगणना में प्रत्याशी शबाना को 0 वोट मिले हैं। जिसके बाद मीडिया के सामने आकर प्रत्याशी ने ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, हमारे परिवार में करीब 300 लोग हैं उनके वोट क्यों गिने नहीं गए।
इस वीडियो को आजतक के रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यूपी निकाय चुनाव : सहारनपुर के नूरबस्ती से निर्दलीय उम्मीदवार शबाना ने EVM पर उठाए सवाल, कहा मैंने और मेरे परिवार ने तो मुझे वोट दिया था तो फिर मुझे 0 वोट कैसे मिले? शबाना के पति ने पूछा, मैंने जो वोट दिया वो कहां गया? pic.twitter.com/2Gs2c9wtW8
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) December 1, 2017
इसके अलावा ईवीएम गड़बड़ी की शिकायतें लखनऊ में देखने को मिली हैँ। वहां की युवा प्रत्याशी अपूर्वा वर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि, ईवीएम गड़बड़ी पर कई शिकायतें मिल चुकी हैं लेकिन फिर भी चुनाव आयोग कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है।
Courtesy: boltahindustan.