कैंसर की बीमारी से जूझ रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की हेल्थ को लेकर पति गोल्डी बहल ने दी यह जानकारी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर की बीमारी से जूझ रहीं है और इसका खुलासा उन्होंने खुद कुछ दिनों पहले एक बयान जारी कर किया था। सोनाली बेंद्रे ने बताया था कि उन्हें ‘हाई ग्रेड कैंसर’ है और न्यूयॉर्क में इसका इलाज चल रहा है। वहीं, अब सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने उनकी हेल्थ के बारे में फैंस को जानकारी दी है।
बता दें कि बीमारी का ऐलान करने के कुछ दिनों बाद सोनाली बेंद्रे ने अपने 12 वर्षीय बेटे रनवीर के साथ एक फोटो शेयर किया था। इस फोटो के साथ सोनाली ने एक इमोशनल मैसेज लिख कर बताया था कि कैसे उन्होंने बेटे को अपनी बीमारी के बारे में बताया और उसका किस तरह का रिएक्शन आया था।
वहीं, अब सोनाली बेंद्रे के पति गोल्डी बहल ने उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि सोनाली ने सकारात्मक तरीके से अपना ट्रीटमेंट की शुरुआत की है।
गोल्डी बहल ने गुरुवार(2 अगस्त) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सोनाली के लिए प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। वह स्थिर हैं और बिना किसी जटिलताओं के अपने इलाज की प्रक्रिया का पालन कर रही है। यह एक लंबी यात्रा है लेकिन हमने सकारात्मक शुरुआत की है।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने एक फोटो शेयर कर अपने छोटे बाल करवाने की जानकारी दी थी। सोनाली को अपने बाल कैंसर ट्रीटमेंट के लिए कटवाने पड़े थे।
उसके कुछ दिनों बाद उन्होंने अपने 12 वर्षीय बेटे रनवीर के साथ एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो के साथ सोनाली ने एक इमोशनल मैसेज में लिखा है कि कैसे उन्होंने बेटे को अपनी बीमारी के बारे में बताया और उसका किस तरह का रिएक्शन आया था।
https://www.instagram.com/p/BlCuNJflovR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
सोनाली बेंद्रे ने गुरुवार(19 जुलाई) को अपने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट में लिखा, “12 साल, 11 महीने और 8 दिन पहले जब उसका जन्म हुआ है, उसके बाद से ही वो मेरे दिल पर राज करता है। उसके बाद से ही उसकी खुशी और देखभाल ही मेरी और गोल्डी के जीवन के केंद्र में रही है। जब कैंसर ने मेरी जिंदगी बहुत ही खराब रूप अख्तियार कर लिया तो हमारी सबसे बड़ी मुश्किल यह थी कि हम उसे इस बारे में कैसे बताएंगे।
हम उसकी जितनी चिंता करते हैं, ऐसे में हमें पता था कि उसे हमें सारी तथ्यों से रू-ब-रू कराना पड़ेगा। हम हमेशा से उसे सच्चाई बताते आए हैं और इस बार भी हमें कुछ ऐसा ही करना था। उसने बहुत ही परिपक्वता के साथ इस खबर को झेला और तुरंत ही मेरे लिए ताकत और सकारात्मकता का स्रोत बन गया। कई बार तो उसकी भूमिका एकदम बदल ही जाती है और वह मुझे बताता है कि क्या करना चाहिए!
मेरा मानना है कि इस तरह के हालात से बच्चों को रू-ब-रू कराकर रखना चाहिए। उनके साथ समय बिताना और उन्हें इसमें शामिल करना बेहद जरूरी है हम उन्हें दर्द और जीवन की सच्चाई से बचाने की कोशिश में इसका उल्टा ही कर बैठते हैं। इन दिनों मैं रनवीर के साथ समय गुजार रही हूं, वैसे भी उसकी समर वैकेशन चल रही है। उसकी नटखट हरकतें मेरा ध्यान बंटाती हैं और आज हम एक दूसरे से ताकत हासिल कर रहे हैं।”
बता दें कि, पिछले दिनों एक भावुक बयान में अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे ने कहा था कि कैंसर फैलता गया जिसका ‘हमें सचमुच पता नहीं चला।’ उन्होंने कहा , ‘लगातार हो रहे दर्द के चलते कुछ जांच कराई गईं जिसमें यह चौंकाने वाली बात सामने आई। मेरे दोस्त और मेरा परिवार इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ हैं और हर तरीके से मददगार बना हुआ है। मैं बहुत खुशनसीब हूं और इन सबकी शुक्रगुजार हूं।’
सोनाली ने कहा , ‘मैं इसका सामना करूंगी क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे पास मेरे परिवार और दोस्तों की ताकत है। इस बीमारी से लड़ने के लिए तत्काल और तेजी से कदम उठाने के अलावा कोई तरीका नहीं है.. हम आशावादी बने हुए हैं और मैं इस रास्ते में आने वाली हर मुश्किल से लड़ने के लिए दृढ़ हूं।’ उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में मिले अथाह प्यार और समर्थन ने मेरी मदद की जिसके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं।