आज हिंदुस्तान में भूखमरी, बेरोजगारी, अपराध जैसे मूलभूत मुद्दों को दरकिनार करके उसकी जगह साम्प्रदायिकता ने ले ली है।
सरकार से लेकर लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मीडिया ‘हिन्दू-मुस्लिम’ का राग अलापकर लोगों को बांटने में लगे हैं। हिन्दू-मुस्लिम करके लोगों में दूरियां पैदा करके इसी को न्यू इंडिया नाम से बेचा जा रहा है।
इन तमाम मुद्दों पर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने चिंता जाहिर करते हुए मोदी सरकार और भाजपा को घेरा है। गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए मोदी सरकार के हर उस काम को लपेटे में लिया है जिसका वो वादा करके सत्ता में आए थे।
‘PM लुटेरे नीरव मोदी के साथ फ़ोटो खिचवाते हैं और बक़ाया मांगने वाले किसानों को लाठी से पिटवाते हैं’
गंभीर ने लिखा कि, आज तड़के एक किसान के घर से खुदकुशी को निकलते देखा। मैं संभला ही था की साम्प्रदायिकता ने के जोर का धक्का मारा। मैं उठा तो पाया की भूख, अपराध, डेंगू, बेरोजगारी मुझे घेरे खड़े हैं। मैं बोला ‘तुम सब कब आए?’ वो बोले ‘जब तुम मंदिर-मस्जिद कर रहे थे।’