मोदी-मैन मैदान छोड़ भाग चुके है अब गोदी-मैन मैदान में उतर चुके है लेकिन फिर भी चुनाव हारेगी BJP : कांग्रेस

मध्यप्रदेश में कौन कितनी सीट जीतेगा इसका अनुमान अब लगाया जाने लगा है। खास बात ये है कि बीजेपी या कांग्रेस में से सबसे ज्यादा सीट किसे मिलेगी ये हर बार की तरह इस बार टीवी चैनलों के माध्यम से ही बताया जा रहा है।
एक टीवी डिबेट में जब कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा गया कि आखिर बीजेपी और कांग्रेस में ज्यादा सीट कौन जीत रहा है तो इसका जवाब दो टूक में दिया।
अखिलेश प्रताप सिंह ने गुजरात और कर्नाटक विधानसभा की याद दिलाते हुए कहा कि मोदी मैन मैदान छोड़कर भाग चुके हैं। अभी चुनाव आएगा और जनता सही फैसला कर देगी।
मोदी मैन मैदान छोड़ भाग चुके है
गोदी मैन मैदान मे उतर चुके है
लेकिन कुछ नही होने वाला जनता भाजपा को समझ चुकी है
अब बिदाई तय है https://t.co/yi1scAjEFe— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) November 16, 2018
गुजरात में 150-200 सीटें जीतने का दावा करने वाले 100 सीट भी नहीं जीत पाए। मोदीजी गेम चेंजर नहीं अब बोझ बन चुके हैं।
उन्होंने कहा कि गोदी मैन मैदान मे उतर चुके है। लेकिन कुछ नही होने वाला जनता भाजपा को समझ चुकी है अब बिदाई तय है।
#TakkaronAwaaz| मोदी मैन मैदान छोड़कर भाग चुके हैं। अभी चुनाव आएगा और जनता सही फैसला कर देगी। गुजरात में 150-200 सीटें जीतने का दावा करने वाले 100 सीट भी नहीं जीत पाए। मोदीजी गेम चेंजर नहीं अब बोझ बन चुके हैं:अखिलेश प्रताप सिंह,प्रवक्ता, कांग्रेस pic.twitter.com/7VDSDfBrDH
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) November 15, 2018
गौरतलब हो कि कर्नाटक और गुजरात दोनों जगह पर बीजेपी ने दावा किया था की वो पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी मगर जब नतीजे सामने आए तो पिछली बार से भी बीजेपी को सीटें कम मिली मगर वो सरकार बनाने में कामयाब रही थी।
जबकि इस बार पाँचों राज्यों के चुनाव में हालत दूसरे है या कौन जीतेगा और हारेगा इसका अंदाज़ा अभी लगाना मुश्किल है।
Courtesy: boltahindustan
Related Articles

टीवी डिबेट में हिन्दू, हिन्दू राग अलापने पर अभिसार ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को लगाई फटकार, बताया देश का गद्दार
