पीएम मोदी हर भाषण से पहले भारत माता की जय बोलते हैं, तो किसानों के कैसे भूल गए- राहुल गांधी

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में चुनावी प्रचार से सियासी पारा चढ़ गया है। राजस्थान के अलवर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी हर भाषण से पहले भारत माता की जय कहते हैं इसकी बजाए उन्हें अंबानी, चौकसी, ललित मोदी की जय बोलनी चाहिए क्योंकि उन्हें किसानों की चिंता नहीं है।
राहुल गांधी ने अलवर में आयोजित चुनावी सभा में कहा, “मोदी जी हर भाषण से पहले भारत माता की जय कहते हैं इसकी बजाए उन्हें अनिल अंबानी की जय, मेहुल चौकसी की जय, ललित मोदी की जय बोलना चाहिए। अगर आप भारत माता की बात करते हैं तो आप हमारे किसानों को कैसे भूल सकते हैं।”
राहुल ने कहा कि देशभर में किसान परेशान है, उनका कर्जा माफ नहीं हुआ। भारत कृषि पर आधारित देश है, यह किसानों का देश है। कांग्रेस की नीयत साफ है।
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार बनने के 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्जा माफ करेंगे। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि हर जिले के हर ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे, जिससे किसानों को बहुत फायदा होगा।
इससे पहले राहुल ने नोटबंदी को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी काले धन को सफेद करने की लड़ाई थी।
राहुल ने कहा कि प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार के समय प्रदेश में मुफ्त में दवा दी गई। यह योजना भाजपा सरकार के आते ही बंद कर दी गई।
राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी अपने भाषणों में कभी भी राफेल सौदे का जिक्र नहीं करते हैं। उन्हें डर है कि अगर वे इस मुद्दे पर बोलेंगे तो जनता चिल्लाने लगेगी ‘चौकीदार चोर है।’
Congress President Rahul Gandhi in Alwar, Rajasthan: Narendra Modi ji never mentions #rafaledeal in any of his speeches, he is afraid that if he speaks on this then people will shout 'chowkidar chor hai' pic.twitter.com/1n1NwDLB3G
— ANI (@ANI) December 4, 2018
Courtesy: amarujala
Related Articles

तेल में आग: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया 10 सितंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान

दसॉल्ट प्रमुख के बयान ने की ‘जनता का रिपोर्टर’ के खुलासे की पुष्टि, मोदी सरकार ने अनिल अंबानी की मदद के लिए दिशानिर्देशों का किया था उल्लंघन
